भोपाल । कलेक्टर भोपाल श्री तरूण पिथोड़े ने कहा है कि जिले में संचालित पेट्रोल/डीजल पम्पों पर 31 मार्च तक पीयूसी की स्थापना की जाये। आम जनता को शुद्ध ताजा हवा तथा हरा-भरा पर्यावरण उपलब्ध कराना सभी की जिम्मेदारी है। कलेक्टर ने उक्त हिदायत आज जिले के
समस्त पेट्रोल/डीजल कंपनी के प्रबंधको के साथ बैठक में दी ।
बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया सहित इंडियन आयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियन कार्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम और नायरा एनर्जी (एस्सार) ऑयल कंपनी के पदाधिकारी उपस्थित थे । कलेक्टर ने कहा कि जिले में संचालित पेट्रोल/डीजल पम्पों पर शीघ्र
पीयूसी केन्द्र स्थापित और संचालित किये जायें । उन्होंने पीयूसी केन्द्र 31 मार्च 2020 तक स्थापित करने की समय सीमा निर्धारित की है । बैठक में जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नरवरिया ने बताया कि जिले में 144 पेट्रोल/डीजल पम्पों पर संचालन किया जाता है। उन्होंने बताया कि 45 पेट्रोल/डीजल पम्पों पर पीयूसी केन्द्रों की स्थापना की जा चुकी है। 80 पम्प संचालकों द्वारा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया गया है, शेष 19 पम्प संचालन की शीघ्र ही पीयूसी केन्द्र स्थापित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं । बैठक में ऑयल कम्पनियों के अधिकारियों को सामाजिक कार्य में अपना योगदान देने के बारे में भी अवगत कराया गया। साथ ही वृक्षारोपण और पर्यावरण के संरक्षण ग्रीन गौकाष्ठ होली मनाने के संबंध में भी जानकारी दी गई।