भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा पुलिस विभाग हेतु थाना गोविंदपुरा परिसर में नवनिर्मित 240 पुलिस आवास गृहों का लोकार्पण मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा 26 फरवरी किया गया था। उक्त अवसर पर मंत्रीगण, जन प्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे थे। उक्त आवास गृहों को लकी ड्रा के माध्यम से आज दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम में आवंटित किए गए, जिसमें पुलिस पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल नेहरू नगर के छात्र-छात्राएं द्वारा लकी ड्रा के माध्यम से पर्ची निकाली गई व कुल 240 आवास गृह आवंटित किए गए, जिसमें वरिष्ठता सूची, जिविशा/विशा, जीर्ण स्वर्ण आवास परिवर्तन, महिला नीति के तहत आवास आवंटित किए गए है। उक्त परिसर में कुल 3 ब्लॉक A, B व C दस मंजिला मल्टी बिल्डिंग है व प्रत्येक फ्लोर ने 8 व प्रत्येक ब्लॉक में 80 क्वाटर/फ्लैट है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।