" alt="" aria-hidden="true" />
अजमेर: 1 मार्च को अजमेर शरीफ दरगाह गरीब नवाज में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की चादर पेश होगी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन नदीम जावेद ये चादर लेकर 29 तारीख को अजमेर आएंगे.
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot), प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे (Avinash Pandey) अजमेर दरगाह उपस्थित रहेंगे. कांग्रेस के सभी नेता सोनिया गांधी की तरफ से भेजी गई चादर को अजमेर शरीफ की दरगाह पर चढ़ाएंगे और देश के लिए अमन चैन की दुआ मांगेंगे.
इस सिलसिले में दिल्ली में सोनिया गांधी ने देश के मुस्लिम नेताओं से मुलाकात की और गरीब नवाज के दरबार में भेजने के लिए चादर भेजी. इस मौके पर राजस्थान से प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागज़ी और राजस्थान प्रभारी शमीम अल्वी मौजूद रहे.
बता दें कि 26 फरवरी को विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में 808वें सालाना उर्स के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए गए. साथ ही देश में शांति वह अमन चैन की दुआ मांगी गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर लेकर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अजमेर पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, दरगाह कमेटी सदर अमीन पठान के साथ कई पदाधिकारी मौजूद रहे. मंत्री अब्बास नकवी ने पीएम की पीले रंग की खूबसूरत चादर मजार ए शरीफ पर पेश की और देश में अमन चैन समृद्धि और शांति की दुआ मांगी.