राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने राजभवन के सेवानिवृत कर्मचारी बसंत कुमार कनोजिया को विदाई दी। राज्यपाल ने श्री कनौजिया को सुदीर्घ स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर श्री कनौजिया को सचिव श्री मनोहर दुबे ने शॉल-श्रीफल भेंट किया।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।