(जी.एन.एस) ता.31
मेलबर्न
फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच और हंगरी की टिमिया बाबोस ने शीर्ष वरीयता प्राप्त सियेह सू वेइ और बारबरा स्ट्रायकोवा को हराकर दूसरी बार आस्ट्रेलियाई ओपन महिला युगल खिताब जीत लिया। दोनों ने विम्बलडन चैम्पियन टीम को 6.2, 6.1 से मात दी। यह उनका साथ में तीसरा और कुल दसवां ग्रैंडस्लैम है । पिछले साल दोनों फाइनल में सैम स्टोसुर और झांग शुआइ से हार गए थे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।