इन्दौर संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया है कि कोरोना वायरस को लेकर चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। महात्मा गाँधी मेडिकल कालेज के एमवाय अस्पताल में जिन दो मरीज़ों को भर्ती कराया गया है, उनकी हालत ठीक है। उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी.एस. ठाकुर ने बताया कि एमवाय अस्पताल में आज दो पेशेंट आए। इनमें से एक मरीज युवक खरगोन से आया है, जो निनचैंग चीन से वहां आया था। दूसरी मरीज एक फीमेल स्टूडेंट इंदौर से हैं जो वुहान चीन से आयी है। अभी सिर्फ उनको सावधानीवश भर्ती कर लिया है। उनके सैंपल एनआईबीएम पुणे भेजे जा रहे हैं।
कोरोना को लेकर घबराये नहीं एमवाय अस्पताल में एहतियातन भर्ती मरीजों की हालत ठीक - ऑब्जर्वेशन में रखा गया
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।