(जी.एन.एस) ता.31
रावलपिंडी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने पिछले कुछ सालों में ऐसा प्रदर्शन किया है, जिसके लिए दुनिया भर में उनकी तारीफ हुई है। दुनिया की सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी भारतीय तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के तीसरे मैच में मोहम्मद शमी के एक ओवर ने मैच का पासा पलट दिया था। इस मैच के बाद अख्तर ने शमी की जमकर तारीफ की है। इतना ही नहीं उन्होंने शमी को मौजूदा समय का बेस्ट तेज गेंदबाज भी करार दिया है। शमी ने आखिरी ओवर में 9 रन डिफेंड किए और केन विलियमसन और रॉस टेलर जैसे अनुभवी कीवी बल्लेबाजों को आउट किया। आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का पड़ा था, लेकिन इसके बाद शमी ने जबर्दस्त वापसी की। शमी ने 95 रनों पर विलियमसन को आउट कर मैच में सनसनी मचा दी थी।
अख्तर ने कहा, जब टेलर ने शमी की पहली गेंद पर छक्का लगाया, तो मुझे लगा था कि मैच अब बस खत्म हो गया, लेकिन यहां शमी ने अपना अनुभव दिखाया। उन्हें लगा कि मैदान में कुछ ओस है और उन्हें गेंदबाजी में मदद मिलेगी अगर वो सही लेंथ पर गेंद डालेंगे। शमी ने शॉर्ट और वाइड गेंद डालकर विलियमसन को आउट किया। इसके बाद ऐसी ही गेंद टिम सीफर्ट को डाली, जो रन नहीं ले सके। अगली गेंद भी अच्छी थी, लेकिन सीफर्ट और टेलर ने बाय से एक रन चुरा लिया। आखिरी गेंद पर जीत के लिए महज एक रन चाहिए था और शमी ने टेलर को आउट कर मैच सुपर ओवर तक पहुंचा दिया। अख्तर ने कहा, ‘टेलर ने मेरी गेंदों को मि़डविकेट में मारकर काफी रन बनाए हैं, लेकिन पिछले मैच में वो इस शॉट को स्टंप्स पर मार बैठे और आउट हो गए, इसका सारा क्रेडिट शमी को जाता है। अख्तर ने कहा, शमी बहुत चालाक गेंदबाज हैं, वो भारत की खोज हैं और दुनिया के सबसे अच्छे तेज गेंदबाज हैं। आप उन्हें कैसी भी परिस्थिति में डाल दीजिए वो शानदार प्रदर्शन करते हैं, वो चाहे वर्ल्ड कप हो या फिर न्यूजीलैंड में टी20 मैच। वो बहुत-बहुत स्मार्ट तेज गेंदबाज हैं। जब उन्हें लगता है कि यॉर्कर गेंद से काम नहीं होगा, तो वो लेंथ बॉल और बाउंसर्स फेंकने लगते हैं।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।