अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2020 में आज मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का आदिवासी परम्परा के अनुरूप भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बैगा पगड़ी, वीरन माला, गुदुम कोटी, बीजापुरी काष्ठ शिल्प से निर्मित मां नर्मदा की प्रतिमा, गोंड़ी चित्रकारी, अमरकंटक की स्मृति की टोकरी जिसमें नर्मदा नदी उद्गम जल, अमरकंटक कोदो, मां नर्मदा का भोग प्रसाद, अमरकंटक संजीवनी गुलबकावली अर्क, अमरकंटक क्षेत्र में मिलने वाली शुद्ध शहद, अमरकंटक के मंदिरों में चढ़ावे के नारियलों से बने लड्डू भेंट किया गया।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।