16 ग्वालियर के अंतर्गत आज वार्ड 19 में दाने बाबा जड़ेरूआ ग्राम पर 10 लाख रूपये की लागत से बनने जा रही सी.सी सड़क का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक मुन्नालाल गोयल द्वारा किया गया ।
इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए विधायक मुन्नालाल गोयल ने कहा कि क्षेत्रवासियों द्वारा पिछले काफी समय से इस सड़क को बनाये जाने की मांग की जा रही थी यहां मार्ग की दुर्दषा से क्षेत्रवासी परेषान थे, लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही थी जगह-जगह गड्ढे हो गये थे । अब इस मार्ग को सी.सी. रोड से बनाया जा रहा है । इस सड़क के कार्य पूर्ण हो जाने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में असुविधा नहीं होगी विधायक गोयल ने आगे कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिस विष्वास के साथ मुझे चुना है मेरा प्रयास है कि में उस पर खरा उतरूं और क्षेत्र की प्रगति ओर विकास के लिये लगातार कार्य करूं ।
सी.सी रोड भूमिपूजन इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिसिंह यादव, जोगेन्द्र यादव इस्लाम खां, संजय गोस्वामी, कल्लू तोमर, राहुल भदौरिया नगर निगम की ओर से अपर आयुक्त ए.पी.एस भदौरिया, जोन के क्षेत्राधिकारी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता तथा क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।